जोशीमठ का राहत पैकेज हजार करोड़ से अधिक
देहरादून: सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ के डीएम को सर्वे कार्य तेज गति से करने को कहा गया है, ताकि संपूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद इसी हिसाब से राहत पैकेज के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा सके। सप्ताहभर में इसे केंद्र को भेज दिया जाएगा।जोशीमठ को लेकर हाल में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में आपदा प्रभावितों को कई तरह की राहत देने पर मुहर लगाई गई थी।
आपदाग्रस्त जोशीमठ के पुनर्निर्माण, प्रभावितों के पुनर्वास और राहत कार्यों के मद्देनजर केंद्र से राहत पैकेज प्राप्त करने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप शासन इन दिनों राहत पैकेज का प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। सोमवार तक इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यह एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
जोशीमठ के पुनर्निर्माण, पुनर्वास व राहत कार्यों में तेजी के दृष्टिगत केंद्र से राहत पैकेज प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया था। केंद्र सरकार ने भी जोशीमठ को बचाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा राज्य को दिया है।