केदारनाथ यात्रा : 21 दिनों में मृतकों का आंकड़ा 42 तक पहुंचा

केदारनाथ यात्रा में चार यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बीते 21 दिनों में 42 यात्रियों की मौत हो चुकी है। दस वर्षों में यह पहला मौका है, जब यात्रा शुरू होने के एक महीने से भी कम समय में इतनी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जिलाधिकारी ने यात्रियों से स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा में आने की अपील की है।
नंदू (65) निवासी नालंदा बिहार, हरिद्वार तिवारी (62) निवासी बलरामपुर झाबड़ा, उत्तर प्रदेश, रामनारायण तिवारी (65) निवासी विश्वेश्वर नगर, अलमबाग लखनऊ और हेमराज सोनी (61) निवासी सीसवती, जिला बारा, राजस्थान की मौत हो गई।
सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि चारों यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। केदारनाथ अस्पताल में लाने के दौरान मौत हो गई। सीएमओ डॉ. शुक्ला ने बताया कि पैदल मार्ग से धाम तक निरंतर यात्रियों की जांच कर जरूरी उपचार किया जा रहा है। जरूरतमंद यात्रियों को आक्सीजन भी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने अस्वस्थ यात्रियों से यात्रा पर न आने की अपील की है।