Sun. Aug 24th, 2025

उत्तराखंड के कोटद्वार में पंचपुरी पुल के पास बड़ा हादसा

कोटद्वार: रिखणीखाल के थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि रिखणीखाल से सवारियां लेकर कोटद्वार जा रही बस चपड़ेत और पीपलचौड़ के बीच अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी सवारियां अन्य माध्यमों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी थीं।

वेदीखाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीरोंखाल लौट रही स्वास्थ्य कर्मियों की एक जीप तेज गति के कारण पंचपुरी पुल के पास अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे पूर्वी नयार नदी में जा गिरी। दुर्घटना में सीएचसी के एक डॉक्टर, दो नर्सें और जीप चालक घायल हो गया। हादसे के बाद एक नर्स नदी में बह गई थी जिसे युवकों ने तैरकर बाहर निकाला। सभी को सीएचसी बीरोंखाल में भर्ती कराया गया जिसमें से डॉक्टर और चालक की हालत गंभीर बनी है।

पटवारी सर्किल स्यूंसी के राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे वेदीखाल से बीरोंखाल लौट रही स्वास्थ्य विभाग की जीप अरकंडाई स्थित पंचपुरी पुल के समीप अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे पूर्वी नयार नदी में जा गिरी।

दुर्घटना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अमन तिवारी (38), माधुरी (38), नर्स पूजा हयांकी व चालक प्रवीन सिंह घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अरकंडाई और बैजरो के स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला। घायल नर्स पूजा हयांकी तो नयार नदी में बह गई थी।

ग्रामीण युवकों ने तैरकर उन्हें बाहर निकाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सैलाब चौबे ने बताया कि डॉ. अमन तिवारी और चालक प्रवीन को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था जिससे वह गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। सीधी सड़क होने के बावजूद जीप अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरी।

लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर जीएमओयू की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस में सवार 8 महिलाओं समेत 25 यात्री चोटिल हो गए। दुर्घटना का कारण बस ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बस चालक श्याम सिंह, परिचालक एवं वाहन स्वामी दीनदयाल सिंह ने बताया कि चपड़ेत और पीपलचौड़ के बीच अचानक ही बस के ब्रेक फेल हो गए जिस पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *