एक्सप्रेस-वे शुरू होते ही मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा मोहंड क्षेत्र

Dehradun: दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही मोहंड वन क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल गायब होने की समस्या भी दूर हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे के 12 किमी हिस्से में बनने वाली एलेवेटेड रोड के दोनों किनारों पर छोटे-छोटे करीब 32 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
राजधानी देहरादून से बेहद करीब होने के बावजूद डाट काली क्षेत्र से आगे निकलते ही वन क्षेत्र में गणेशपुर (यूपी) तक मोबाइल के सिग्नल गायब हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए पूर्व में दोनों राज्यों उत्तराखंड और यूपी के साथ केंद्र के स्तर पर प्रयास किए गए, लेकिन वन कानून के पेच के चलते सफलता नहीं मिल पाई।
अब आर्थिक गलियारे के रूप में करीब 12,300 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण में इस बात का भी ध्यान रखा गया गया है। इसके लिए केंद्र के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही अन्य स्वीकृतियां ली जा चुकी हैं।