नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कार्बेट में पाखरो टाइगर सफारी के निर्माण पर एक माह के लिए रोक लगा दी
देहरादून: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कार्बेट में पाखरो टाइगर सफारी के निर्माण पर एक माह के लिए रोक लगा दी है। भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) की रिपोर्ट सामने आने के बाद एनजीटी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बीते दिनों एफएसआई की रिपोर्ट में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण के दौरान छह हजार से अधिक पेड़ काटे जाने की बात सामने आई थी। समाचार पत्रों में छपी खबरों का संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने इस मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. समीर सिन्हा और एफएसआई के निदेशक अनूप सिंह को बुलाया था। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। तब तक के लिए टाइगर सफारी के निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी।