Wed. Aug 6th, 2025

एनडीएस ने अंडर 15 और अंडर 18 वर्ग में फुटबाल खिताब जीता

Rishikesh: निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय अंतर्विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अंडर 15 और अंडर 18 में एनडीएस ने जीता। विजेता प्रतिभागी टीम को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। महंत बाबा राम सिंह और संत जोध सिंह महाराज की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

मंगलवार को अंडर 15 वर्ग में फुटबाल का फाइनल मुकाबला एनडीएस और रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे एनडीएस ने 4-1 से यह मुकाबला जीता। अंडर 18 वर्ग का फाइनल मुकाबला एनडीएस और द होराइजन स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें एनडीएस ने 3-0 से यह मुकाबला जीता। अंडर 15 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एनडीएस के ऋषभ नेगी और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एनडीएस के अक्षत राजभर को मिला। अंडर 18 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एनडीएस के आलेख रावत और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब एनडीएस के ही आशुतोष रावत ने प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि को आदर और सम्मान का प्रतीक सिरोपा के साथ ही विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डाॅ. एसएन सूरी, रेनू सूरी, ललिता कृष्णास्वामी, अनिता रतूड़ी, कवि सुंदरियाल, अमन शर्मा, मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली, रमनदीप, अमन, संदीप चौधरी, विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *