Sun. Jul 6th, 2025

चार साल से बंद पड़ी है पांवटा साहिब-माजरी ग्रांट बस सेवा

डोईवाला। माजरी ग्रांट समेत आसपास के लोगों को सीधे पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के लिए मिलने वाली परिवहन सेवा पिछले चार सालों से बंद पड़ी है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद हुई सेवा दोबारा शुरू नहीं हो पा रही है।

माजरी ग्रांट के शेरगढ़ चांडी प्लांटेशन बस स्टॉप से पांवटा साहिब तक चलने वाली परिवहन विभाग की बस सेवा पिछले चार वर्षों से ठप पड़ी है। माजरी ग्रांट के शेरगढ़, लालतप्पड़, चांडी प्लांटेशन, बालकुंवारी के अलावा समीपवर्ती गांव फतेहपुर, जीवनवाला, मारखम ग्रांट खैरी आदि के लोगों को पांवटा साहिब जाने के लिए परिवहन निगम की सीधी सेवा थी। जो माजरी ग्रांट शेरगढ़ से होकर डोईवाला वाया देहरादून होते हुए पांवटा साहिब पहुंचती थी।

माजरी ग्रांट और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की 90 प्रतिशत रिश्तेदारियां पांवटा साहिब में होने के कारण परिवहन निगम की बस सेवा संचालित की जाती थी। जो प्रतिदिन एक चक्कर लगाया करती थी। कोरोना संक्रमण काल के बाद से बंद चल रही सेवा को दोबारा बहाल करने के लिए मांग उठ रही है।

क्या कहते है ग्रामीणI
माजरी ग्रांट के लोगों को पांवटा साहिब जाने के लिए सीधे गांव से ही बस मिल जाती थी। बुजुर्गों और महिलाओं को लाभ मिलता था। बस सेवा बंद होने से दिक्कतें आ रही है। परिवहन निगम से कई मर्तबा मांग की जा चुकी है। -राजकुमार राज।

राज्य गठन से पहले से ही परिवहन निगम की बस सेवा माजरी ग्रांट के लोगों को पांवटा साहिब तक ले जाती थी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद की गई बस सेवा दोबारा बहाल नहीं हुई है। जिससे लोगों में रोष भी है। -सुंदरदास।

माजरी ग्रांट और आसपास के लोगों के लिए बस सेवा बेहद महत्वपूर्ण थी। लेकिन अभी तक बस सेवा बहाल नहीं हुई है। हजारों की आबादी को परिवहन सेवा का लाभ मिले। इसके लिए जल्द बस सेवा शुरू की जाए। -अमनदीप कौर सैनी

देहरादून डोईवाला पांवटा साहिब बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। बंद होने का संज्ञान लिया गया है। इसको दोबारा बहाल के लिए परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। -बृजभूषण गैरोला, विधायक

परिवहन निगम के पास बसों की कमी है। इस रूट की यह बस नीलाम हो चुकी है। इस रूट पर सवारियां कम उपलब्ध होती हैं। -संजय गुप्ता, मंडलीय महाप्रबंधक संचालनI

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *