Sat. Jul 5th, 2025

एयर लिफ्ट किए जाएंगे यात्री

Dehradun: चारधाम यात्रा के दौरान आपात स्थिति में तीर्थ यात्रियों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश और राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून व श्रीनगर में एयर लिफ्ट किया जाएगा, जिससे किसी भी गंभीर परिस्थिति में तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गत दिनों यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर हार्टअटैक से दो तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई थी। इसे देखते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों को तत्काल एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश व राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून व श्रीनगर पहुंचाया जाए। जिससे समय रहते यात्रियों को गंभीर हालत में विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से बेहतर उपचार दिया जा सके।उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 48 स्थायी व 23 अस्थायी चिकित्सा इकाई स्थापित की गई हैं। जहां पर 29 विशेषज्ञ डॉक्टरों व 182 चिकित्साधिकारी तैनात किए गए हैं। 95 पीओसीटी डिवाइस उपलब्ध कराई गई हैं। इससे ईसीजी व ऑक्सीजन स्तर की भी जांच कर सकेंगे। इसके अलावा 272 पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती किए। इसमें 182 स्टाफ नर्स व 90 फार्मासिस्ट शामिल हैं। यात्रा मार्गों पर 200 एंबुलेंस की तैनाती की गई है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डिक सेंटर स्थापित किया गया। जहां पर कार्डियोलॉजिस्ट समेत अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले जिलों के डीएम व सीएमओ को हेली एंबुलेंस सेवा के लिए अधिकृत किया गया।

 

उत्तरकाशी में कार्डिक यूनिट शुरू, हृदय रोगियों को मिलेगी राहत

जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कार्डिक यूनिट शुरू कर दी गई है जहां पर एक कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य स्टॉफ हर समय तैनात रहेगा। इसकी प्रकार जानकी चट्टी मेडिकल रिलीव प्वाइंट पर एक प्रशिक्षित फिजीशियन व अन्य स्टॉफ तैनात किया गया है, जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर कुल 20 हेल्थ फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं। जानकी चट्टी में एक कार्डिक एंबुलेंस भी तैनात की गई है। पूरे जिले में 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 9 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, 14 आपातकालीन एंबुलेंस 108 तथा 6 विभागीय एंबुलेंस तैनात हैं।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 14 मेडिकल रिलीव प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर प्रशिक्षित डॉक्टरों के साथ ही फार्मासिस्ट व अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई है। बदरीनाथ धाम सहित पूरे मार्ग पर भी स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां आने वाले यात्रियों के लिए आपात स्थिति में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बेस कैंप मानते हुए डॉक्टरों डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मेडिट्रीना ग्रुप ऑफ हास्पिटल के द्वारा सीएसआर के तहत कार्डिक यूनिट संचालित की जा रही है जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *