ऑनलाइन आवेदन में एक गलत क्लिक से अटक जाएगा पासपोर्ट

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। आवेदन के दौरान एक गलत क्लिक आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में आवेदन करने से पहले पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीका काफी आसान है। हालांकि, आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जाना होगा। जिसका विकल्प आपने आवेदन करते हुए चुना है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने कहा, विदेश मंत्रालय ने लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा नाम से एक ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध कराई है, जो नागरिकों को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देती है।
यह पासपोर्ट कार्यालय में आपके खर्च होने वाले समय को कम कर देता है। उन्होंने बताया, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पासपोर्ट संबंधित दिए गए दिशा निर्देशों को एक बार ठीक से पढ़ लें। इससे आप आसानी और सफलता पूर्वक आवेदन कर सकेंगे। पासपोर्ट आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।