तीर्थयात्रियों को मिल सकती है ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा

Dehradun: चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को अब ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिल सकती है। सोमवार को चारधाम तीर्थ पुरोहितों और होटल व्यवसायियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
इस दौरान यात्रियों के पंजीकरण को लेकर सहमति बनी। वहीं, सीएम धामी ने मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई है। चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या, स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट और तीर्थयात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा को लेकर बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।