Mon. Dec 23rd, 2024

रोड पर एक हजार स्ट्रीट लाइट, 15 हाईमास्ट लगाने की योजना

Dehradun: नगर पालिका ने शहर में एक हजार स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और 15 हाईमास्ट लगाने की योजना तैयार की है। इसके लिए शासन को छह करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर भेजी है। अंधेरा ढलते ही स्ट्रीट लाइट शत प्रतिशत रोशनी के साथ चालू हो जाएंगी। वहीं रात को 12 बजे के बाद लाइट की रोशनी कम होना शुरू होगी। स्मार्ट एप के माध्यम से व्यवस्था की निगरानी और संचालन किया जाएगा।

देश भर में नगर निकायों में पथ प्रकाश, सफाई और कूड़ा निस्तारण आदि व्यवस्थाओं को किफायती ढंग से बेहतर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। विकासनगर नगर पालिका ने भी ऐसी ही एक पहल की है। अब तक अधिकांश निकायों में सामान्य स्ट्रीट लाइट और समय से स्वत: चालू व बंद होने वाली स्ट्रीट लाइट का प्रयोग हो रहा है। हालांकि इन दोनों तरह की स्ट्रीट लाइट से बिजली की बचत नहीं होती है।

अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि वार्ड में 800 स्ट्रीट लाइट, हाईवे स्थित डिवाइडर पर 200 स्ट्रीट लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए करीब छह करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि अब क्षेत्र में ऑटोनॉमस डिमिंग तकनीक वाली स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। ऑटो डिमिंग लाइट शाम को अंधेरा होते ही चालू हो जाएंगी। तब इनकी रोशनी शत प्रतिशत होगी। रात को 12 बजे के बाद लाइट की रोशनी 70 फीसदी हो जाएगी। इसके बाद रात एक बजे 50 फीसदी, तीन बजे 30 फीसदी, चार बजे केवल 20 फीसदी रोशनी रहेगी। सवेरा होते ही लाइट पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
Iशहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया रहा है। सफाई, कूड़ा निस्तारण, पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को तकनीक का प्रयोग कर बेहतर किया जा रहा है। शहर वासियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए पालिका प्रशासन संकल्पबद्ध है। – शांति जुवांठा, अध्यक्ष, विकासनगर, नगरपालिकाI

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *