त्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी

बारिश और बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे समेत कई रास्ते बंद हो गए हैं, वहीं कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। रूपकुंड, वेदनी बुग्याल व बगुवावासा में तीन से चार फीट बर्फबारी होने से यह जगह पर्यटकों के लिए बंद हो गई है।

केदारनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। रविवार को यहां दिनभर बर्फ गिरती रही। इस दौरान लगभग एक फीट नई बर्फ गिरी। धाम में अभी तक कुल चार फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, तोषी, चिलौंड, चौमासी आदि गांवों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले आबादी वाले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है।

द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ से लेकर चंद्रशिला तक भी दो से ढाई फीट बर्फ गिर चुकी है। पर्यटक स्थल चोपता में भी दिनभर बर्फबारी होती रही। कालीशिला, हरियाली डांडा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ गई है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, मयाली, जखोली, बसुकेदार क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही।

चमोली जनपद में शनिवार रात से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी के गांवों में रविवार को दिनभर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। गोपेश्वर में अपराह्न तीन बजे करीब पंद्रह मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, जिससे बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों व राहगीरों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से महिलाओं को चारापत्ती की व्यवस्था करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

औली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आवाजाही भी बनीं हुई है। रविवार को करीब 400 पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंके तो कुछ बर्फ से स्नो मैन बनाकर झूम उठे। औली में इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं।