Sun. Jul 6th, 2025

त्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी

Dehradun: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी हुई वहीं निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। जिसके कारण पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को चारों धामों समेत औली, हर्षिल, चौरंगीखाल, चोपता, रूपकुंड, वेदनी बुग्याल में जमकर बर्फबारी हुई।

बारिश और बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे समेत कई रास्ते बंद हो गए हैं, वहीं कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। रूपकुंड, वेदनी बुग्याल व बगुवावासा में तीन से चार फीट बर्फबारी होने से यह जगह पर्यटकों के लिए बंद हो गई है।

Uttarakhand Weather Fresh Snowfall at tourist places including Chardham beautiful view


केदारनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। रविवार को यहां दिनभर बर्फ गिरती रही। इस दौरान लगभग एक फीट नई बर्फ गिरी। धाम में अभी तक कुल चार फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, तोषी, चिलौंड, चौमासी आदि गांवों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले आबादी वाले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है।

Uttarakhand Weather Fresh Snowfall at tourist places including Chardham beautiful view


द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ से लेकर चंद्रशिला तक भी दो से ढाई फीट बर्फ गिर चुकी है। पर्यटक स्थल चोपता में भी दिनभर बर्फबारी होती रही। कालीशिला, हरियाली डांडा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ गई है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, मयाली, जखोली, बसुकेदार क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही।

Uttarakhand Weather Fresh Snowfall at tourist places including Chardham beautiful view


चमोली जनपद में शनिवार रात से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी के गांवों में रविवार को दिनभर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। गोपेश्वर में अपराह्न तीन बजे करीब पंद्रह मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, जिससे बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों व राहगीरों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से महिलाओं को चारापत्ती की व्यवस्था करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Uttarakhand Weather Fresh Snowfall at tourist places including Chardham beautiful view


औली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आवाजाही भी बनीं हुई है। रविवार को करीब 400 पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंके तो कुछ बर्फ से स्नो मैन बनाकर झूम उठे। औली में इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *