भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते समय नारसन के समीप हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। कुछ स्थानीय हादसे के दौरान ऋषभ एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे और इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और हवा में उड़ती हुई सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी।
वहीं, ऋषभ की कार की स्पीड को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को घटनास्थल के पास स्थित एक डेयरी में सीसी टीवी कैमरा देखा तो सब हैरान रह गए। वीडियो में मात्र दो ही सेकंड में कार एक सड़क से दूसरी ओर डिवाइडरों के ऊपर हवा में उड़ती ही नीचे जा गिरी। कोई गाड़ी की गति 100 तो कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार बता रहा है।
शाम चार बजे तक घटनास्थल पर लोगों का जमघट लगा रहा। भयानक हादसे के निशान सड़क और आस पास बिखरे हुए थे। कहीं कांच पड़ा था तो कहीं गाड़ी के अन्य सामान। लेकिन जहां गाड़ी डिवाइडर से टकराई और जहां गाड़ी में आग लगी। उसके बीच की दूरी देखकर सभी हैरान थे।