उत्तराखंड में होगी खेल छात्रवृत्ति (SPORTS SCHOLARSHIP) योजना शुरू : खेल मंत्री रेखा आर्य
उत्तराखंड में आठ से 16 साल के छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही खेल छात्रवृत्ति SPORTS SCHOLARSHIP दी जाएगी। हरियाणा की तर्ज पर सरकार मेधावी खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति SPORTS SCHOLARSHIP योजना शुरू करेगी। इसके अलावा प्रदेश की नई खेल नीति का शासनादेश भी शीघ्र जारी किया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर खेल विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जल्द जारी करने का आदेश दिया। बैठक में खेल विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। विभागीय मंत्री ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिए कि खेल विश्वविद्यालय के लिए 100 एकड़ जमीन तलाशी जाए।
इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में बालिकाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बैठक में निर्देशित, आदेशों और प्रस्तावों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ से 16 साल तक के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही खेल छात्रवृत्ति SPORTS SCHOLARSHIP योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को खेल छात्रवृत्ति SPORTS SCHOLARSHIP का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
राज्य में नई खेल नीति का खाका तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक नीति का शासनादेश नहीं हुआ है। उन्होंने शीघ्र ही नई खेल नीति शासनादेश जारी करने के आदेश दिए हैं। बैठक में निदेशक खेल जीएस रावत, उप सचिव धीरेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक एसके सार्की, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, प्रभारी उप निदेशक मनोज कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सुनील कुमार डोभाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।