Fri. Oct 24th, 2025

लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार टूटा

योगगनरी ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार अचानक टूटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर लोनिवि की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से पुलिस को दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। वहीं लोनिवि टीम पुल की सपोर्टिंग तार की मरम्मत में जुट गई। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि तार टूटा नहीं, बल्कि उसे बदला जा रहा है।

लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन की साइड बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। रविवार सुबह नए पुल की निर्माण साइट के पास छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार (विंड केबल) टूट गया। तार टूटते ही पुल से आवागमन कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों को लोनिवि नरेंद्रनगर के अधिकारियों को पुल का सपोर्टिंग तार टूटने की सूचना दी।

सूचना के बाद दोपहर एक बजे लोनिवि के अधिकारी श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे। पुल पर पर्यटकों की आवाजाही रोकने के लिए थाना मुनिकीरेती और थाना लक्ष्मण झूला को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदलना शुरू किया। तार बदलने जाने का काम जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *