मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ये व्यवस्था की
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के आवासीय छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं का भोजन भत्ता दोगुना कर दिया है। भोजन भत्ते में हुई यह अब तक की सर्वाधिक बढ़ोतरी है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ये व्यवस्था की है। बच्चों के दैनिक भोजन भत्तों में दोगुना दर से वृद्धि की गई है।
अब छात्रों को 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से आज इस बाबत आदेश जारी किया गया। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में समस्त जिलों के अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं।