उप आयुक्त ने बताया कि होटल सरोवर पोर्टिको वर्ष 2005 से बदरीनाथ में चल रहा है।
देहरादून : राज्य कर विभाग की टीम ने बदरीनाथ धाम में चल रहे सरोवर पोर्टिको होटल और ऋषिकेश स्थित कार्यालय में छापा मार कर लाखों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान होटल प्रबंधन से साढ़े छह लाख का टैक्स वसूला गया। होटल के कारोबार के दस्तावेजों की जांच जारी है। राज्य कर के उप आयुक्त यशपाल सिंह की अगुवाई में विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने टैक्स चोरी करने पर होटल के खिलाफ कार्रवाई की है। उप आयुक्त ने बताया कि होटल सरोवर पोर्टिको वर्ष 2005 से बदरीनाथ में चल रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद होटल की ओर से सही कारोबार घोषित नहीं किया जा रहा था। जीएसटी रिटर्न फाइल न करने पर 2020 में होटल का जीएसटी पंजीकरण रद्द किया गया था। इस वर्ष फरवरी 2022 से होटल ने नई साझेदारी पर जीएसटी पंजीकरण कराया, लेकिन आज तक होटल का कारोबार नहीं बताया और न ही कोई टैक्स जमा किया। राज्य कर विभाग की टीम ने होटल में छापा कर दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। होटल के कारोबार रिकॉर्ड के आधार पर वर्तमान यात्रा सीजन में साढ़े तीन करोड़ रुपये कारोबार का खुलासा हुआ। इस पर होटल की ओर से कोई टैक्स नहीं दिया गया। ऋषिकेश स्थित होटल के कार्यालय में विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। इस पर होटल प्रबंधन ने साढ़े छह लाख रुपये का टैक्स जमा किया है।