Sat. Jul 5th, 2025

श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल के छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया एवं छात्र बने सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार) बने।

श्री बदरीनाथ/ गोपेश्वर: 21 सितंबर। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत शिक्षा ग्रहण कर उपलब्धियां प्राप्त की है तथा संस्कृत शिक्षा के द्वारा अपना कैरियर बनाया है।

इसी क्रम में समिति के मंडल ( गोपेश्वर )स्थित श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र दिनेश प्रसाद पुरोहित सेना में धर्मगुरु ( नायब सूबेदार)के पद पर नियुक्त हुए है छात्र की इस उपलब्धि से मंडल संस्कृत विद्यालय के छात्र -छात्राओं में उत्साह है।

इसी तरह श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल( गोपेश्वर) के आचार्य संस्कृत साहित्य ( स्नातकोत्तर)विषय में अध्ययनरत रही छात्राओ अंकिता पूजा, टीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने छात्र – छात्राओं को बधाई दी है तथा उनके उज्जवलमय भविष्य की कामना की है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद नौटियाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है छात्रों ने मंडल संस्कृत विद्यालय -महाविद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *