सोना और चांदी की कीमतों में आई उछाल, जाने क्या है रेट
नई दिल्ली, पीटीआइ। Share Market की तरह सोना और चांदी भी उछाल पर हैं। Gold का रेट मंगलवार को MCX पर उछलकर 47524 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। यह दिसंबर डिलीवरी का लॉट है। जबकि एक दिन पहले स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 19 रुपये घटकर 47,194 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 19 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत घटकर 47,194 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,043 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
चांदी की बात करें तो दिसंबर डिलीवरी वाला लॉट 907 रुपए ऊपर 64173 रुपए प्रति किलो बोला गया। मार्च डिलीवरी का लॉट 929 रुपए ऊपर 64727 रुपए प्रति किलो चल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 37 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,306 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 323 रुपये के उछाल के साथ 62,328 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,005 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई। मिलेजुले वैश्विक संकेतकों और डॉलर के मजबूत होने से सोमवार को सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। ’’