Sat. Sep 21st, 2024

रैंकर्स भर्ती रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को रैंकर्स भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम भी तैयार कर दिया। यह रिजल्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है। मुख्यालय इसे एक-दो दिन में जारी कर देगा। पेपर लीक के सदमे से उबरकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर अपने कार्यों में तेजी दिखानी शुरू कर दी है।

सोमवार को तीन भर्तियों का कैलेंडर, एक का रिजल्ट और 184 को डिबार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद आयोग ने मंगलवार को पुलिस रैंकर्स भर्ती का परिणाम भी तैयार कर लिया। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि देर शाम यह परिणाम पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है।

आपत्तियों का निस्तारण
अब मुख्यालय के स्तर से अपनी वेबसाइट पर इसे जारी करते हुए सभी चयनितों को पदोन्नति दी जाएगी। आयोग के पेपर लीक होने के बाद करीब एक साल से रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम लटका हुआ था। पुलिस की जांच में इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी, जिसके बाद आयोग ने इसका परिणाम जारी करते हुए आंसर की पर आपत्तियां मांगी थीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मंगलवार को अंतिम चयन परिणाम मुख्यालय को भेज दिया गया।

-हम लगातार व्यवस्थाएं बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी किया गया है। धीरे-धीरे सभी परीक्षाएं ट्रैक पर लाई जा रही हैं। अन्य के परिणाम व अभिलेख सत्यापन भी जल्द होंगे। -जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *