नैनीताल: नैनीताल, भवाली, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ व मुक्तेश्वर समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों में खूब सैलानी उमड़ रहे हैं। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि दीपावली के बाद से सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं।
दीपावली के बाद पर्यटन व्यवसाय बढ़ा और सड़कों में जाम लगा लेकिन यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी में गिने चुने ही पुलिसकर्मी नजर आए। वहीं दूसरी ओर मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास दोपहर में एक मरीज को बीडी पांडे अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। मौके पर इकलौता पुलिस कर्मी था। कुछ देर बाद जाम खुला तो एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना हुई।
उन्होंने दावा किया कि होटलों के पूरी तरह पैक होने जैसी स्थिति नहीं है। पर्यटन कारोबारी राजकुमार गुप्ता का मानना है कि अभी कुछ दिन सैलानियों की भीड़ और बनी रहेगी। बताया कि सैलानियों की भीड़ जुटने से होटल, रेस्टोरेंट, नौकायन, घुड़सवारी, गाइडिंग आदि से जुड़े कारोबारियों को काम मिल रहा है।
शहर में सैलानियों की भीड़ बढ़ी तो अधिकतर पार्किंग स्थल पैक हो गए। दोपहर बाद नैनीताल पहुंचे सैलानियों को पार्किंग स्थलों में गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिली तो कई सैलानियों ने सड़कों के किनारे ही वाहन खड़े कर दिए।
इसके चलते अपर और लोअर माल रोड के अलावा हल्द्वानी रोड और भवाली रोड में दिन भर जाम की स्थिति बनती रही। इससे सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
शहर की सड़कों में उस वक्त भी जाम की स्थिति बनी जब गुजरात से पहुंचा सैलानियों का दल दो सौ टैक्सियों में नैनीताल पहुंचा। जानकारी के मुताबिक सूरत के श्री नाकोडा सोश्यल ग्रुप और श्री जैन नवयुवक मंडल की ओर से आत्म कल्याण यात्रा आयोजित की गई है जिसमें करीब एक हजार यात्री शामिल हैं। बताया जाता है कि यह दल काठगोदाम तक ट्रेन से आया था। इसके बाद दल टैक्सियों से कुमाऊं भ्रमण पर निकला है।