Tue. Aug 26th, 2025

परिवार के तीन लोगों ने एक साथ खाया जहर, पिता-पुत्री की मौत; मां की हालत गंभीर

लखनऊ, जानकीपुरम के सल्तानपुर गांव में बुधवार दोपहर हुई ह्रदयविदारक घटना में दंपति ने 15 वर्षीय पुत्री समेत जहरीला पदार्थ का लिया। हालात गंभीर होने पर तीनों को ट्रामा ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबिक महिला की हालत नाजुक देख उसे भर्ती कर लिया।

जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार ट्यूबवेल विभाग में जेई थें। बुधवार दोपहर शैलेंद्र उनकी 40 वर्षीय पत्नी गीता और बेटी प्राची ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ का लिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने शैलेंद्र और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गीता की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जानकीपुरम, एसीपी अलीगंज समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। उधर, एक परिवार में दो मौतों की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया। शैलेंद्र के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग कई तरह के कयास लगाने लगे। पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते शैलेंद्र ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर जहर खाया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *