uksssc चयन के बाद भी अभिलेख सत्यापन में न आने वाले 156 अभ्यर्थी भर्ती से बाहर
Dehradun: चयन के बाद अभिलेख सत्यापन में न पहुंचने वाले 156 अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती से बाहर कर दिया है। इन सभी को सात दिन का समय भी दिया गया था। आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से आदेश जारी किए गए।
आदेश के मुताबिक, आयोग ने छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नौ जुलाई को पुर्नपरीक्षा आयोजित की थी।
इसका परिणाम जारी करते हुए आयोग ने 16 अगस्त से 13 सितंबर तक अपने कार्यालय में अभिलेख सत्यापन किया। सत्यापन में निर्धारित तिथियों पर शामिल न होने वालों को आगामी सात दिन का अवसर दिया गया, लेकिन वह नहीं आए। इन सभी की सूची जारी करते हुए आयोग ने इनकी उम्मीदवारी खत्म कर दी है। अब ये इस भर्ती से बाहर हो गए हैं।
आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी भर्ती की शारीरिक मापजोख परीक्षा 11 से
परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही व उप आबकारी निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 11 जनवरी से पांच परीक्षण केंद्रों पर होगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, रुद्रपुर के 31वीं बटालियन पीएसी में केवल महिलाओं के लिए मापजोख होगा। इसे अलावा 46वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर, आईआरबी फर्स्ट बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल, आईआरबी सेकेंड झाझरा देहरादून (केवल महिला अभ्यर्थी) और 40वीं बटालियन पीएसी हरिद्वार में मापजोख परीक्षण होगा। इनके प्रवेशपत्र रविवार को वेबसाइट पर जारी होंगे।