पेपर लीक में बुरी तरह घिरने के बाद से यूकेएसएसएससी की व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमराई
Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक व अन्य पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया। इन सभी चुने गए उम्मीदवारों के अभिलेख का सत्यापन तीन अप्रैल से प्रस्तावित किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही आयोग जारी करेगा। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद आयोग हरकत में आया है।
दरअसल, पेपर लीक में बुरी तरह घिरने के बाद से यूकेएसएसएससी की व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमराई हुई हैं। नए अध्यक्ष, नए परीक्षा नियंत्रक व नए सचिव की तैनाती के बाद भी कर्मचारियों की कमी और नए होने के नाते दुश्वारियां आ रही हैं। आयोग के अध्यक्ष ने मार्च-अप्रैल में रद्द हुई तीन भर्तियों की परीक्षा दोबारा कराने, परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी लेकिन मार्च अंतिम सप्ताह तक वह पूरी नहीं हो पाई।
आयोग ने कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, टाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर संग्रहकर्ता, अमीन, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक, सर्वे लेखपाल, रिकॉर्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन ऑपरेटर और स्वागती के पदों के भी हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।
66 हजार ने दी थी परीक्षा