Sun. Aug 24th, 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे वाराणसी, समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह बीएचयू स्थित काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएचयू परिसर में बैरिकेडिंग के बाहर किसी को नहीं आने देना है। स्थानीय अभिसूचना इकाई लगातार सक्रिय रहे। केंद्रीय गृहमंत्री का जो प्रोटोकॉल आया है, उसके मुताबिक, गृहमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। वह हनुमान घाट स्थित तमिलनाडु के राष्ट्रकवि रहे सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। प्रशासन को मिले गृहमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काशी दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। बृहस्पतिवार की शाम फ्लीट रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। एयरपोर्ट से बीएचयू तक फ्लीट रिहर्सल में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया गया। वहीं, यातायात सभागार में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों व बाहर से आई फोर्स को सुरक्षा बिंदुओं से जुड़ी जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *