Mon. Dec 23rd, 2024

UPCL ने पेश किया तीन साल का रोडमैप

Dehradun: साल 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के मामले में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने भी तीन साल का रोडमैप तैयार कर लिया है। हाल ही में विभिन्न विभागों की बैठक में यूपीसीएल ने इसका प्रस्तुतिकरण दिया।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर यूपीसीएल ने यह रोडमैप तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इसमें लाइन लॉस कम करना, वित्तीय स्थिरता, मानकों में सुधार लाना, सभी बिजली घरों की रियलटाइम मॉनिटरिंग और स्मार्ट मीटरिंग शामिल है।

अपनी प्रस्तुति में यूपीसीएल ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या को कम करने की दिशा में भी 33 केवी के सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। 2024-25 तक प्रदेश में पांच नए सब स्टेशन बनेंगे। यह सब स्टेशन सभावाला, सारा औद्योगिक क्षेत्र, मलूकावाला, डूंगा और नकरौंदा में बनाए जाएंगे। पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे।

इसके अलावा यूपीसीएल सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को मुख्यालय से ऑनलाइन जोड़ेगा। यूपीसीएल की दैनिक गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी। एंटरप्राइज रिसॉर्स प्लानिंग, ईआरपी सिस्टम लागू किया जाएगा। अनिल कुमार के मुताबिक, यूपीसीएल ने सभी योजनाओं को समय से पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *