उत्तराखंड ने 23 वर्षों में औद्योगिक निवेश में 20 गुना बढ़ोतरी
Dehradun: राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने 23 वर्षों में औद्योगिक निवेश में 20 गुना बढ़ोतरी हासिल की है। इससे रोजगार भी आठ गुना बढ़ा है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया। वर्तमान में राज्य में 83946 उद्योग स्थापित हैं।
राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार का औद्योगिक निवेश पर फोकस है। इसके लिए निवेशकों को विभिन्न नीतियों के माध्यम से वित्तीय प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। राज्य गठन के समय उत्तराखंड में कुल 14163 उद्योग स्थापित थे।
दिसंबर 2023 तक प्रदेश में 83946 उद्योग स्थापित हो चुके हें। राज्य में उद्योगों की संख्या में पांच गुना वृद्धि हुई है। राज्य की जीडीपी में उद्योग क्षेत्र का योगदान 19.2 प्रतिशत से बढ़ कर 49 प्रतिशत पहुंच गया है। इसमें विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 37 प्रतिशत है।