अंकिता भंडारी हत्याकांड…सड़कों पर दिखा कांग्रेस का आक्रोश, सीबीआई जांच की मांग, निकाला कैंडल मार्च
Dehradun: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या केवल एक अपराध नहीं, बल्कि भाजपा की सत्ता-संरक्षित व्यवस्था द्वारा की गई न्याय की सुनियोजित हत्या है। यह शर्मनाक है कि एक बेटी की जान जाने के बाद भी भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रही। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
