Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सवाल के गलत जवाब से बदला रिजल्ट

UKPSC

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में एक सवाल का गलत जवाब टाइप होने की गलती स्वीकारी, जिसके बाद उत्तराखंड पीसीएस का रिजल्ट बदल गया। 452 नए उम्मीदवारों को पीसीएस मुख्य परीक्षा का टिकट मिल गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 मई को पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट और कटऑफ जारी की थी। आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सीरीज-ए में सवाल नंबर 150 में लिपिकीय त्रुटि की वजह से सवाल का जवाब बी के स्थान पर डी अंकित हो गया था। अब इस गलती में सुधार करते हुए आयोग ने संशोधित आंसर की, संशोधित कटऑफ और इस सुधार से नया अतिरिक्त रिजल्ट जारी किया है।
इस रिजल्ट से समेकित पदों के लिए 312, सहायक निदेशक कारखाना के तीन, उप निबंधक श्रेणी-2 में एक, जिला सूचना अधिकारी में तीन, सहायक निदेशक उद्यान में एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी में सात, उप शिक्षा अधिकारी में 97, सहायक निदेशक संस्कृत में दो, सहायक निदेशक सांख्यिकी में एक, सहायक निदेशक रसायन में एक, सहायक निदेशक कृषि में एक, अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था में पांच और बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों के लिए 18 अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए हो गया है।

 

 कटऑफ में क्या बदलाव

समेकित पदों में अनारक्षित की कटऑफ 94.01 से घटकर 93.23, अनारक्षित अनाथ की कटऑफ 21.09 से बढ़कर 22.39, अनुसूचित जाति की कटऑफ 73.96 से घटकर 73.18, अनुसूचित जाति उत्तराखंड महिला की कटऑफ 73.96 से घटकर 73.44 और अनुसूचित जनजाति की कटऑफ 85.42 से बढ़कर 86.20 हो गई है। जिला परिवीक्षा अधिकारी एवं केस वर्कर पदों में अनुसूचित जाति की कटऑफ 59.63 से घटकर 58.33, उप शिक्षा अधिकारी, स्टाफ ऑफिसर, विधि अधिकारी पदों में जनरल की कटऑफ 99.48 से घटकर 98.18, जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 88.54 से घटकर 87.24 हो गई है।

उत्तराखंड महिला की कटऑफ 36.98 से घटकर 36.72 हुई

सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग के पद के लिए जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 36.98 से घटकर 36.72 हो गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 76.82 से घटकर 75.78, अनुसूचित जाति की कटऑफ 77.60 से बढ़कर 78.12 हो गई है। उद्यान विकास अधिकारी पद के लिए एससी की कटऑफ 19.27 से घटकर 18.23 हो गई है। सहायक निदेशक रसायन के पद में जनरल की कटऑफ 63.54 से बढ़कर 64.84, सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान में जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 82.29 से बढ़कर 83.07 और सहायक श्रमायुक्त में जनरल उत्तराखंड महिला की कटऑफ 96.87 से बढ़कर 97.65 हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *