उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सवाल के गलत जवाब से बदला रिजल्ट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में एक सवाल का गलत जवाब टाइप होने की गलती स्वीकारी, जिसके बाद उत्तराखंड पीसीएस का रिजल्ट बदल गया। 452 नए उम्मीदवारों को पीसीएस मुख्य परीक्षा का टिकट मिल गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 मई को पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट और कटऑफ जारी की थी। आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सीरीज-ए में सवाल नंबर 150 में लिपिकीय त्रुटि की वजह से सवाल का जवाब बी के स्थान पर डी अंकित हो गया था। अब इस गलती में सुधार करते हुए आयोग ने संशोधित आंसर की, संशोधित कटऑफ और इस सुधार से नया अतिरिक्त रिजल्ट जारी किया है।
इस रिजल्ट से समेकित पदों के लिए 312, सहायक निदेशक कारखाना के तीन, उप निबंधक श्रेणी-2 में एक, जिला सूचना अधिकारी में तीन, सहायक निदेशक उद्यान में एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी में सात, उप शिक्षा अधिकारी में 97, सहायक निदेशक संस्कृत में दो, सहायक निदेशक सांख्यिकी में एक, सहायक निदेशक रसायन में एक, सहायक निदेशक कृषि में एक, अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था में पांच और बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों के लिए 18 अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए हो गया है।