1-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को आहूत की गई बैठक में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट की बेंच की शिफ्टिंग की पहल का विरोध किया है। तय किया गया कि सोमवार को बार सभागार में एक और बैठक की जाएगी।
2- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने व्यापक जनहित को आधार मानकर नैनीताल से हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाना आवश्यक बताया है। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से एक माह के भीतर हाईकोर्ट के लिये उचित स्थान बताने को कहा है।
3- पुलिस-प्रशासन ने वीकेंड पर नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर इत्यादि स्थानों के लिए जा रहे पर्यटकों, आमजनमानस और वाहन चालकों के लिए शनिवार और रविवार का यातायात प्लान जारी किया है।
4-पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है। रामपुर निवासी ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं। उसके खिलाफ रामपुर जिले में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।
5- मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सरकार से पूछा है कि पहाड़ में जो निदेशालय स्थापित हैं, कितने विभागों के अफसर देहरादून में कैम्प ऑफिस बनाकर जमे हैं, इसकी रिपोर्ट देने की कहा है।