कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया
सुभाषनगर महिला दल ने चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान भूरे देव बाबा मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पार्षद रमेश कुमार मंगू, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पायल, पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, विरेंद्र कुमार, पुष्पा शर्मा, सुधा चौधरी, मुन्नी वैष्णवी, संतोष कक्कड़, कुसुम, अरविंद वर्मा, कुसुम सैनी, स्वर्ण लता सुखरलिया, कमलेश यादव, सरोज जोशी, दर्शनी रावत, बबली शर्मा, हेमा सांगवान, बेबी भारती, शशि पंवार, विनीता भंडारी, मंजुला, विजया गहलोत, कमल अग्रवाल, मंजू सिंह, शशि शुक्ला, रीना, रंजना थापा, दीक्षित, ममता धस्माना,चंद्रशेखर पंत, आशीष भारद्वाज, बन्नी शेरगिल, विशन वर्मा, मनोज धस्माना, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, विक्की, गौतम आदि मौजूद रहे।