Mon. Aug 25th, 2025

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार व संगठन आपसी तालमेल से प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे

देहरादून: उत्तराखंड प्रवास के अंतिम दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार व संगठन आपसी तालमेल से प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार में केंद्र से आया एक रुपये भी सीधे लाभार्थी तक पहुंचता है। जो हमारी नीयत व नीति का प्रमाण है। उन्होंने बूथ, मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सरकार व पार्टी के कामों की जानकारी ली है। आम जनता तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। वह इस प्रवास की एक रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, सुरेश जोशी, विपिन कैंथोला मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने तंज किया कि उम्र के इस पड़ाव में खरगे से कांग्रेस में परिवर्तन लाने की उम्मीद करना बेमानी है। गांधी परिवार को बस नाम का ही अध्यक्ष चाहिए और नाम का ही पीएम। उन्होंने यात्रा पर तंज किया कि राहुल के पिता के नाना ने ही कश्मीर में धारा 370 लगाकर भारत तोड़ने का अभियान शुरू किया था। भाजपा ने 370 हटाकर भारत को जोड़ने का काम किया है। कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड प्रवास पर मीडिया की खबरों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे भी मुझसे पूछते हैं कि उत्तराखंड की मीडिया आपको क्या समझती है। उन्होंने कहा कि आठ संगठन महामंत्रियों को चक्रवार अलग-अलग राज्यों में प्रवास करना होता है। वह केवल प्रवास के लिए यहां आए थे। वह भाजपा के सबसे सीधे कार्यकर्ता हैं। विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए कि वह जिन जिलों के प्रभारी मंत्री हैं, वहां कम से कम एक रात का प्रवास जरूर करें। वहां के लोगों की समस्याएं जानें। उनका निवारण करें। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के आरोपों पर पूछे गए सवाल के जवाब में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जांच एजेंसियों के सबूतों को न्यायालय स्वीकार कर रहे हैं। फिर पाक-साफ होने का दावा क्यों किया जा रहा है। विजयवर्गीय ने विधानसभा में भर्तियों पर मंत्री पर कार्रवाई के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर विधानसभा ने एक्शन लिया है। अब मामला हाईकोर्ट में है। हालांकि वह इस मामले में किसी भी मंत्री पर कार्रवाई के सवाल को टाल गए।  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को अलग-अलग बैठकों में पार्टी के मेयरों, नगर पालिका अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुखों व जिला सहकारी समितियों के अध्यक्षों से बातचीत की। उन्होंने जिले, महानगर से लेकर कस्बों व गांवों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व वहां संचालित विकास के कामों का फीडबैक लिया व आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा आज केंद्र से लेकर प्रदेश तक व प्रदेश से लेकर गांवों तक अधिकांशतया भाजपा की सरकार ही जनता की पसंद है, ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके विश्वास पर खरा उतरें। विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में सहकारिता विभाग की बैठक ली।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *