डामटा की जगह बाड़वाला में खुलेगी परिवहन विभाग की चेक पोस्ट
Rishikesh: चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग उत्तरकाशी जनपद में डामटा के बजाय अब बाड़वाला में चेकपोस्ट खोलेगा। डामटा में सड़क मार्ग संकरा होने के कारण यहां चेक पोस्ट पर जाम की स्थिति बन जाती है। नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। लिहाजा चेक पोस्ट की जगह बदली जा रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग वाहनों की चेकिंग आदि के लिए भद्रकाली, ब्रह्मपुरी, कुल्हान, डामटा में चेक पोस्ट खोलता है। उत्तरकाशी जनपद में युमनोत्री मार्ग पर स्थिति डामटा चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां नेटवर्क कम होने के कारण वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड ऑनलाइन देखने में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को परेशानी होती हैं। डामटा में मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लगने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है।
समस्या को देखते हुए उत्तरकाशी के तत्कालीन जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर चेक पोस्ट को स्थानांतरित किए जाने की आवश्यकता बताई थी। इस बार चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित डामटा चेक पोस्ट को बाड़वाला में खोलने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही चेक पोस्ट अपने अस्तित्व में आएगी। बाड़वाला में जिस जगह चेक पोस्ट खोली जा रही है वहां पर पर्याप्त स्थान है। जहां पर वाहन चालक अपने वाहनों को पार्क कर आसानी से वाहनों के कागजात चेक करवा सकेंगे।
चारधाम यात्रा में डामटा से परिवहन विभाग की चेक पोस्ट को बाड़वाला में शिफ्ट किया जा रहा है। जल्द ही बाड़वाला में चेक पोस्ट निर्माण का काम शुरू होगा। चेक पोस्ट शिफ्ट होने के बाद वाहन चालकों और डामटा के लोगों को भी राहत मिलेगी। – रावत सिंह कटारिया, एआरटीओ विकासनगर देहरादून