नवरात्र के आठवें दिन आज अष्टमी का पर्व मनाया गया

Dehradun: नवरात्र के आठवें दिन आज अष्टमी का पर्व मनाया गया। मंदिर में महागौरी की पूजा हुई तो कन्यापूजन भी किया गया। दून के बाजारों में कन्यापूजन के लिए सामान की खरीदारी की गई। आचार्य सुशांत राज ने बताया कि नवरात्र की अष्टमी तिथि की 15 अप्रैल से शुरू हो हुई है, लेकिन उदय तिथि में 16 को अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।
बताया कि कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को लाल कपड़े में थोड़े चावल के साथ एक रुपये का सिक्का जरूर देना चाहिए। इसके अतिरिक्त भी यथाशक्ति दान कर सकते हैं। इससे घरों में मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहेगा। उधर अष्टमी से पहले दिन सोमवार को बाजारों में पूजन के सामान के साथ उपहारों की खूब खरीदारी की गई।

श्रीटपकेश्वर मंदिर की माता वैष्णो देवी गुफा में कन्यापूजन किया गया।

नवरात्र के सातवें दिन राजधानी में मां कालरात्री की पूजा अर्चना की गई। ग्राम धोलास में श्रीधोलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्रीधोलेश्वर महादेव की पूजा की गई।

यहां भजन मंडली ने ‘लाल-लाल चुनरी सितारों वाली, जिसे ओढ़ के आई मां शेरों वाली…’, ‘मां की हर बात निराली है…’ भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
