Dehradun: एक अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा के नए सत्र को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा है कि यदि एनसीआरईटी के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त किताबें लगाई और बस्ते का बोझ बढ़ाया गया तो संबंधित स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निजी स्कूल केवल एनसीआरईटी की ही किताबें लगाएंगे। एनसीआरईटी पाठ्यक्रम से ज्यादा किताबें लगाने वाले स्कूलों की निगरानी करें।
कहा कि मानकों के अनुसार बस्ते का बोझ भी उतना ही रखा जाए, जितना मानकों में निर्धारित किया गया है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे निजी स्कूलों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए। ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन कर बस्ते के बोझ और पाठ्यक्रम की निगरानी करें।
उन्होंने बताया कि अभिभावकों की ओर निजी स्कूलों की शिकायतें आ रही थीं। निजी विद्यालयों एनसीईआरटी के निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त किताब खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं। बताया कि अगर किसी स्कूल की ओर से ऐसा किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई जाएगी।