पुलिस व पीआरडी के जवान सम्मानित

Rishikesh: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कांवड़ मेला के दौरान बीते 3 दिनों में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही तीन पीआरडी जवानों को भी पुरस्कृत किया गया।
कांवड मेला को देखते हुए पौड़ी पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में 6 डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा यात्रा के दौरान खोए हुए सामन सहित परिवार से बिछड़े लोगों को परिजनों से मिलवाने के लिए खोया पाया केंद्र स्थापित किए हैं। वहीं यात्रियों को गंगा में डूबने से बचाने और दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जल पुलिस व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें गठित की गई हैं। इसे देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए नई पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत बेहतर कार्य करने वाले पुलिस और पीआरडी जवानों को सम्मानित किया जा रहा है।
जल पुलिस के जवान अनुराग, एसडीआरएफ जवान रवींद्र सिंह व सागर कुमार, खोया पाया केंद्र रामझूला में विजय लक्ष्मी व सपना, खोया पाया केंद्र जानकी सेतु में रुकसाना व सोनम, पीआरडी जवान विमल, ध्रुव सिंह व संदीप नेगी को सम्मानित किया है।