Sat. Aug 23rd, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले-उत्तराखंड को भी अब चौकन्ना रहने की है जरूरत

Dehradun: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। यह अकल्पनीय तरीके से नृशंसता और पाकिस्तान प्रायोजित हैं। इस घटना के बाद उत्तराखंड को भी चौकन्ना रहने की जरूरत है।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा अब समय कुछ कर गुजरने का है। पूरा देश इस समय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ है। पार्टी के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी इस बात को कहा, देश आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट है।

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद पर प्रहार होना चाहिए। यहां तक पीओके की दास्तां समाप्त करने का भी समय आ गया है। कांग्रेस की ओर से यह सवाल नहीं उठाया जा रहा है कि सूचनाएं क्यों नहीं मिली? यहां कैसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई ? वह सारे सवाल अब गौण हो गए हैं।
अब एक ही सवाल है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम होना चाहिए। उत्तराखंड में भी सावधानी बरतनी पड़ेगी। जिस तरीके से आतंकवादी कश्मीर में आर्मी की वर्दी में घुस आए। उत्तराखंड में यात्री के वेशभूषा में घुस सकते हैं। इस समय देश के अंदर पाकिस्तानी घुसपैठ की पूरी संभावनाएं हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *