भगवान बदरी विशाल की मूर्ति ने दिए संकेत…देश में आएगी बड़ी खुशहाली
भू-बैकुंठ बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को सुबह छह बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। जय बदरीनाथ… के उद्घोष के साथ करीब 15 हजार तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ की अखंड ज्योति के साथ ही भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा भी विधिवत रूप से शुरू हो गई है। इस दौरान एक ‘चमत्कार’ भी देखने को मिला जो देश के लिए शुभ संकेत लेकर आया है। शीतकाल में छह माह तक जो घृत कंबल (घी से लेपन किया ऊनी वस्त्र) भगवान बदरीनाथ को ओढ़ाया गया था उस पर घी ताजा मिला।