Fri. Oct 18th, 2024

भारत ने एशिया कप का लगातार दूसरा मैच जीता, यूएई को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

श्रीलंका की मेजबानी में जारी महिला एशिया कप 2024 में आज भारत का सामना यूएई से हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यूएई को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। अब भारत अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। यूएई के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। उनके खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +3.386 का है।

दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में यूएई 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बना सकीं। भारत ने यह मुकाबला 78 रनों से जीत लिया।

यूएई की पारी
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। उन्हें पहला झटका  11 रन के स्कोर पर लगा। रेणुका सिंह ने तीर्था सतिश को आउट किया। वह सिर्फ चार रन बना सकीं। इसके बाद पूजा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं रिनिथा को आउट किया। वह सिर्फ सात रन बना सकीं। इसके बाद समायरा पांच रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशा ओजा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, खुशी 10, हीना आठ और रितिका  छह रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कविशा 40 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि रेणुका, तनूजा, पूजा और राधा को एक-एक विकेट मिला।

भारत की पारी
इस मैच में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हुई। कविशा ने उप-कप्तान मंधाना को रिनिथा रजिथ के हाथों कैच आउट कराया। पिछले मैच में 45 रनों की धमाकेदारी पारी खेलने वाली स्टार बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सकीं। वहीं, शेफाली 37 रन बनाकर आउट हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं दयालन हेमलता सिर्फ दो रनबना सकीं। इसके बाद मोर्चा हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई जिसे कविशा ने 12वें ओवर में तोड़ा। जेमिमा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया उन्होंने कप्तान के साथ 75 रनों की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ने 29 गेंदों का सामना किया और 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 220.68 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और एक छक्का लगाया। पूजा वस्त्राकर और ऋचा के बीच 20 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यूएई के लिए कविशा ने दो विकेट चटकाए जबकि समायरा और हीना को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।

संयुक्त अरब अमीरात: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगर आज के मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। गत चैम्पियन भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। यूएई को हरमनप्रीत कौर की टीम को हराने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

भारत के फिलहाल दो अंक और प्लस 2.29 का नेट रनरेट है और अमीरात को हराने से उसके चार अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम प्रबंधन को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए वापसी की है।

भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 35 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की थी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 9.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। भारतीय खेमा यूएई के खिलाफ मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। एशिया कप बांग्लादेश में अक्तूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *