Tue. Jul 15th, 2025

मसूरी अस्पताल में कोरोना जांच की तैयारी तेज

Dehradun: देश में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आए है उसे देखते हुए स्वास्थय विभाग ने अपनी तैयारी शुरु करने का दावा किया है। उप जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाने और कोरोना जांच की तैयारी भी शुरु कर दी गई है। अस्पताल में कोरोना जांच किट, आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में दिल्ली, युपी, मुबंई, पंजाब, गुजरात ,हरियाणा सहित देश के विभिन्न कोनों से पर्यटक हर रोज बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। इसे देखते हुए उप जिला चिकित्सालय प्रशासन ने कोरोना को लेकर सतर्कता शुरू कर दी है। अस्पताल में कोरोना जांच किट, आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। लेकिन अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अस्पताल प्रशासन के पास कोई सटीक जवाब नहीं है।

उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ आलोक जैन ने बताया कि अस्पताल में कोरोना टेस्ट करने के लिए किट उपलब्ध होने पर शनिवार से जांच शुरु कर दी जाएगी। कहा कि अस्पताल में कोरोना जांच किट की कमी होगी तो मंगवााई जाएगी। आज शनिवार को अस्पताल में सभी तैयारी को परखा जाएगा। संबंधित को निर्देश दिया गया कि जो भी जांच के लिए किट या उपकरण चाहिए होगें तो उसको सीएमओ कार्यालय में बात करके पूरा किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *