Fri. Nov 22nd, 2024

रूस ने कीव में तेज किए हमले, 30 लाख लोगों का पलायन

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार को हमले और तेज कर दिए। कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। हमले के 20वें दिन रूसी सेना की ताबड़तोड़ बमबारी में कीव में एक 15 मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति के मरने और कई लोगों के फंसने की खबर है। जबकि पश्चिमी यूक्रेन के एंटोपोल में एक टीवी टावर पर राकेट हमले में 19 लोगों की जान चली गई और नौ घायल हो गए। रूस ने यूक्रेन के खेर्सोन क्षेत्र पर कब्जे का दावा किया है। हमलों के बीच रूस और यूक्रेन ने वार्ता के लिए कूटनीतिक चैनल खोल रखा है। हालांकि दोनों पक्षों में सोमवार को कई घंटे चली बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई और चौथे दौर की यह वार्ता बेनतीजा समाप्त हुई। इसके बावजूद रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों में और बातचीत होने की संभावना जताई गई है। रूस ने मंगलवार को कीव के एक रिहायशी इलाके में कई हवाई हमले किए। एक 15 मंजिला अपार्टमेंट भी निशाना बन गया। यूक्रेनी सेना ने बयान में बताया कि हमले के बाद अपार्टमेंट से आग की लपटें निकलती देखी गई और कई दमकलकर्मी सीढि़यों पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे। कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी उपनगर इरपिन, बुका और होस्तोमेल में भी रातभर हमले किए। जबकि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने फेसबुक पर बताया कि रूसी सेना ने मंगलवार को दक्षिण में बंदरगाह शहर मारीपोल पर कब्जा करने की फिर कोशिश शुरू की। जबकि पूर्व में खार्कीव शहर में तोपों से फिर गोले दागे गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी सेना अब तक 900 से अधिक मिसाइलें दाग चुकी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *