रैनबसेरा तैयार, सफाई व्यवस्था की दरकार
कर्णप्रयाग : चारधाम यात्रा से पूर्व नगरपालिका प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में पंचपुलिया के समीप श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए 62 लाख की लागत से रैन बसेरा का निर्माण किया गया है।
दरअसल बीते लंबे समय से बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर पालिका के स्तर पर यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं थी। जिससे वे बाजार स्थित महंगे होटलों में रुकने को मजबूर हो जाते थे। अब पंचपुलिया के समीप बनाए गए रेनबसेरे में दो हाल व तीन कमरे तैयार किए गए हैं, जिसमें शौचालय सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। व्यापारी आनंद सिंह, प्रदीप, अनिल, बंशी प्रसाद व सामाजिक कार्यकत्र्ता गिरीश नौटियाल का कहना है पालिका को अब शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि बस अड्डे पर पसरी गंदगी ने आम जन का जीना दूभर कर दिया है। वहीं नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आरएस सजवाण ने कहा कि नगर के प्रवेश द्वार पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।