शहर में बिजली के खंभों पर मकड़जाल की तरह तार फैले
Rishikesh: शहर में बिजली के खंभों पर मकड़जाल की तरह तार फैले हुए हैं। बिजली के तार ही नहीं बल्कि वाईफाई, डीटीएच, और सीसीटीवी के तार लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। तारों में कभी आग लगती है तो कभी टूट कर नीचे लटकते हैं। जिसमें दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऊर्जा निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।
चार दिन पहले ही प्रतीत नगर में बिजली के तारों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया था। बिजली के खंभों पर लिपटे तारों से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पोल पर लिपटे तारों में आग लग गई। बिजली के तार टूट कर नीचे गिर गए थे। जिसमें काफी देर तक विस्फोट और स्पार्किंग होती रही। नियमानुसार बिजली के पोल पर बैनर और अन्य किसी भी प्रकार के तारों को लगाने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके शहर में एक कोने से दूसरे कोने तक बिजली के खंभों के सहारे ही अन्य तरह के तार दौड़ाए गए हैं।
खंभों पर ही नेताओं के बोर्ड भी लगे हुए हैं। विभागीय कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग ऊर्जा निगम के पोल का सहारा ले रहे हैं। खंभों पर ही वाईफाई, डीटीएच और सीसीटीवी कैमरा के केबल जा रहे हैं। अब गर्मी के दिनों में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि जी-20 के दौरान विभाग की ओर से खंभों पर लिपटे तारों को हटाया था। लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ जी-20 तक ही सीमित रही। अब शहर से लेकर गलियों में बिजली के खंभों पर तारों का मकड़जाल फैला है।