Mon. Oct 20th, 2025

सीएम धामी ने उत्तराखंड बोर्ड के 75 मेधावियों को किया पुरस्कृत

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले 75 मेधावियों को पुरस्कृत किया। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छह स्कूलों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिया गया।एससीईआरटी सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनका मानना था कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि उसमें राष्ट्रप्रेम, नैतिक मूल्य, सामाजिक समरसता और व्यावहारिकता का समावेश भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए। राज्य सरकार भी शिक्षा में नवाचार, डिजिटल लर्निंग और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।राज्य सरकार ने जहां एक ओर अपने शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं। वहीं, ””हमारी विरासत”” पुस्तक के माध्यम से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को भारत की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं, देश और प्रदेश की महान विभूतियों से परिचित कराने का कार्य भी किया है। राज्य में 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं सभी 13 जनपदों के 1300 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। साथ ही, दूरस्थ क्षेत्रों तक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु 5-पीएम ई-विद्या चैनल भी संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा, संघ लोक सेवा आयोग, एनडीए, सीडीएस आदि की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
2100 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती : डॉ धन सिंह
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग में 2100 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए शिक्षा नियमावली में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या 18 प्रतिशत बढ़ी है। कार्यक्रम में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, महानिदेशक शिक्षा दीप्ति सिंह, शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, निदेशक एससीईआरटी बंदना, कुलदीप गैरोला, पदमेंद्र सकलानी आदि मौजूद रहे।

इन स्कूलों को मिली मुख्यमंत्री टॉफी
देहरादून। समारोह में मुख्यमंत्री ने ग्लोरियल इंटर काॅलेज डीडीहाट पिथौरागढ़, जीआईसी पाली अल्मोड़ा, स्नेहा दून एकेडमी देहरादून को इंटरमीडिएट स्तर पर और राउमावि रामपुर टिहरी गढ़वाल, शिखर इंटर काॅलेज डीडीहाट पिथौरागढ़, विवेकानंद मॉर्डन हाईस्कूल देघाट अल्मोड़ा को हाईस्कूल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीएम ट्रॉफी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *