Haridwar: गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार की देर शाम हरिद्वार पहुंच गए। जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने उनका स्वागत किया और भेंट की। अब वह यहां पतंजलि योगपीठ में विश्राम करने के बाद बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन के चलते जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के अलावा अन्य एजेंसियां तैनात हैं।