हिजाब के बाद एक और विवाद, मदरसों को बैन करने की मांग

कर्नाटक में हिजाब विवाद पूरी तरह थमा नहीं कि मदरसों को लेकर ताजा विवाद शुरु हो गया है। कर्नाटक के बीजेपी विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने सीएम बसवराज बोम्मई और शिक्षा मंत्री से राज्य में मदरसों को बंद करने की मांग की है। एमपी रेणुकाचार्य ने मदरसों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? होन्नाली सीट से विधायक और सीएम बोम्मई के पॉलीटिकल सेक्रेट्री एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि या तो मरदरों पर बैन लगना चाहिए या फिर उन्हें वहां वो पढ़ाना चाहिए जो राज्य के दूसरे स्कूलों में पढ़ाया जाता है। कर्नाटक में हिजाब विवाद को हवा देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि क्या देश की सबसे बड़ी पार्टी को वोट बैंक की पॉलीटिक्स करना शोभा देता है? उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? मासूम बच्चों को भड़काने के लिए मदरसे चालू रखे जाएं? उन्होंने दावा किया कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में देश के खिलाफ जाएंगे और कभी भारत माता की जय नहीं कहेंगे।