कोहली की फॉर्म पर रहेगी नजर, सुपर आठ से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में शनिवार को कनाडा का सामना करना है। भारत पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतर रहे हैं, लेकिन तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं।