Thu. Dec 12th, 2024

पुंछ में सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे सेना प्रमुख एमएम नरवणे

जम्मू, जिला पुंछ के सुरनकोट इलाके में सेना के नौ जवानों को शहीद करने वाले आतंकवादियों की आज आठवें दिन भी तलाश जारी है। भाटाधुलियां के घने जंगलों में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना के पैरा कमांडो, खोजी कुत्ते व जवान अभियान छेड़े हुए हैं। ऐसे में अभियान का जायजा लेने केे लिए सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी स्वयं नियंत्रण रेखा पर पहुंच गए। व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा करते हुए सेना प्रमुख ने पीर पंचाल के जंगलों का प्रत्यक्ष आंकलन किया और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। वहीं उनके साथ मौजूद सैन्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो जल्द अभियान को समाप्त कर वापस लौटेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *