मोदी मंत्रिमंडल की तर्ज पर बनेगी योगी की नई टीम
यूपी के नए मंत्रिमंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाप भी दिखेगी। योगी सरकार का नया मंत्रिमंडल मोदी कैबिनेट की तर्ज पर हो सकता है। जिस तरह मोदी सरकार में नौकरशाही से आने वाले कई चेहरे हैं, ठीक वैसी ही झलक इस बार टीम योगी में भी दिखने की संभावना है। इसके साथ ही मौजूदा मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरों के साथ करीब डेढ़ दर्जन नये चेहरे भी योगी आदित्यनाथ की नई टीम में होंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह, आरसीपी सिंह, जनरल वीके सिंह जैसे नाम मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं। यह सभी अलग-अलग सेवाओं से आने वाले नौकरशाह हैं। योगी मंत्रिमंडल में भी कुछ प्रशासनिक क्षेत्र से आने वाले चेहरों को शामिल किए जाने की चर्चा है। इनमें पूर्व एडीजी असीम अरुण, पूर्व आईएएस एके शर्मा, ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह के नाम शामिल हैं। योगी मंत्रिमंडल पूरी तरह 2024 के रोडमैप को देखते हुए तैयार किए जाने की कवायद चल रही है। यही कारण है कि क्षेत्रीय, जातीय, भौगोलिक और वर्गीय संतुलन को साधने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही छवि को लेकर भी खासी सजगता बरती जा रही है। ऐसे में दागी चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना नहीं है।