Sat. Jul 27th, 2024

संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मिसाइल फायरिंग घटना

भारत ने एक बयान जारी करते हुए कहा था ‘9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई। भारत सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है।’

भारत सरकार ने कहा था, ‘यह पता चला है कि मिसाइल ने पाकिस्तान के एक क्षेत्र में लैंड किया। जहां एक तरफ यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात यह है कि दुर्घटना के कारण किसी की जान नहीं गई है।’  भारत की ओर से अनजाने में हुई मिसाइल फायरिंग की घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *